गैस सिलेंडर में निकला सात लीटर पानी
गैस सिलेंडर में निकला सात लीटर पानी
उप्र बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र के धौरहरी निवासी सुभाष तिवारी ने एसडीएम भानपुर को गैस सिलेंडर में पानी निकलने की शिकायत किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एचपी गैस वितरक बनटिकरा से गैस भरा सिलेंडर लिया था। गैस घर में 15 दिन ही उपयोग होकर समाप्त हो गई। सिलेंडर की जांच किया तो उसमें से पानी निकलने लगा। एसडीएम भानपुर गिरीश कुमार झा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक भानपुर को निर्देश दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक कुलभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में सिलेंडर से सात लीटर पानी निकला है। रिपोर्ट सोमवार तक एसडीएम को सौंप दी जाएगी।