बहराइच की पूर्व सांसद रुवाब सईदा का निधन

बहराइच जिले की पूर्व सांसद रुवाब सईदा का निधन। सपा की थी कद्दावर नेता। जिले के विधायक/ मन्त्री रहे सपा के कद्दावर नेता रहे स्व0 डा0 वकार अहमद शाह की पत्नी 72 वर्षीय रूवाब सईदा 2004 में बहराइच लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई। उन्होंने अपनी राजनैतिक पारी का आगाज़ सदस्य जिला पंचायत के तौर पर शुरू किया। वह 22 मई 1995 से 2000 तक अध्यक्ष जिला पंचायत रहीं और वह प्रसिद्ध शिक्षण संस्था तारा महिला इण्टर कालेज की कई वर्षों तक प्राचार्य पद भी रहीं।
पूर्व सांसद रूवाब सईदा एक पुत्र और एक पुत्री की मां थी। उन्होंने अपने दोनों बच्चों यासर शाह और पुत्री अलवीरा शाह को उच्च शिक्षा दिलाई बेटा इंजीनियर बना और बेटी डाक्टर यासर शाह ने नौकरी छोड़ राजनीति पर कदम रखा और दो बार वह मटेरा विधान सभा से विधायक निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मन्त्री मण्डल में कैबिनेट मन्त्री बने। वर्तमान समय मे उनकी बहू मारिया शाह जिले की मटेरा विधान सभा से विधायक है।

Back to top button