गोण्डा में भूमि धोखाधडी के मामले मे तीन और मास्टर मांइड लखनऊ से गिरफ्तार ,अब तक हो चुकी है पांच गिरफ्तारिया एक की जेल मे हुई मौत
जमीन धोखाधडी के 50 एफआईआर दर्ज,28 की जांच एसआईटी कर रही है
गोण्डा।भूमि धोखाधड़ी प्रकरण में गोंडा पुलिस ने 03 और मास्टरमाइंड अनिल सिंह,राकेश त्रिपाठी,महेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता बृजेश अवस्थी पहले ही सलाखों के पीछे हैं।वही इसी भूमि धोखाधडी के मामले मे एक 75 गिरफ्तार अभियुक्त सालिक राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद जेल में निरुद्ध होने के दौरान हालत बिगडने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराये जाने पर मौत हो चुकी है।
इस मामले में धोखाधड़ी की कुल अब तक 50 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी हैं जिसमें से 28 की जांच राज्य एसआईटी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जमीन धोखाधडी में तीन और मास्टर मांइड को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है जिनका मेडिकल कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।