प्रयागराज तक वंदेभारत चलाने को मिली मंजूरी
प्रयागराज तक वंदेभारत चलाने को मिली मंजूरी
गोरखपुर लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक वंदेभारत चलाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के साथ ही संशोधित समय-सारणी भी जारी कर दी गई है। वर्तमान में जहां वंदेभारत लखनऊ से गोरखपुर रात 11.25 बजे पहुंचती है। वहीं बदली व्यवस्था लागू हो जाने से 45 मिनट पहले रात 10.40 बजे ही गोरखपुर पहुंच जाएगी।गोरखपुर से लखनऊ के बीच सात जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तभी से यह ट्रेन रविवार को छोड़ बाकी सभी दिन चलाई जा रही है। यात्रियों की डिमांड इस ट्रेन में बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक भीड़ गोरखपुर से लखनऊ के लिए है। लखनऊ से गोरखपुर के लिए डिमांड अपेक्षाकृत कम है। प्रयागराज के लिए गोरखपुर से तीन ट्रेनें हैं। सुबह दादर, दोपहर में दुर्ग और रात में चौरीचौरा एक्सप्रेस प्रयागराज तक जाती है। तीनों ट्रेनें फुल रहती है।
गोरखपुर से लखनऊ जाने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लखनऊ से प्रयागराज के लिए वंदेभारत 10.35 बजे रवाना होगी और रायबरेली होते हुए 1.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि वापसी में प्रयागराज से दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर शाम 6.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी और यहां से 6.30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद एक हफ्ते के अंदर किसी भी दिन इसका शुभारम्भ किया जा सकता है।