महोबा में छात्र की मौत के बाद जाम खुलवाने गये दरोगा को भीड़ ने पीटा

महोबा में छात्र की मौत के बाद जाम खुलवाने गये दरोगा को भीड़ ने पीटा

बांदा / महोबा जिले के आफतपुरा गांव मे जाम खुलवाने गयी पुलिस आफत मे पड गयी।गुस्साई भीड ने पुलिस के एक दरोगा को पीट-पीट कर बेदम कर दिया। बाकी पुलिस वाले जान बचाकर भागे। भीड ने पुलिस वालों को दूर तक खदेडा। सूचना पर पहुचे पनवाडी एसओ और सीओ कुलपहाड हर्षिता गंगवार ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
हुआ कुछ यूं कि सोमवार की शाम आफतपुरा गांव के गोपी अहिरवार का कक्षा-7 मे पढने वाला पुत्र प्रिन्स (12) अपने घर के सामने सडक किनारे साइकिल चला रहा था। तभी राठ से सवारी भरकर झांसी की तरफ जा रही एक रोडवेज बस ने छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र उछलकर बीच सडक मे गिर गया। रोडवेज बस उसे कुचलती हुयी निकल गयी। छात्र की मौके पर मौत हो गयी। गांव वालों ने देखा तो बस के पीछे लग गये। छात्र को रौंदने के बाद रोडवेज की बस तकरीबन पांच किलोमीटर सरपट दौड़ती रही। इस दौरान छात्र की साइकिल बस में फंसी रही। घटना के विरोध में लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर जाम खुलवाने गए पनवाडी थाने के दरोगा को भीड़ ने पीट पीट कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, सीओ हर्षिता गंगवार और एसओ पनवाडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराया। रात करीब 9.00 बजे जाम खुल सका। एसडीएम ने हाईवे पर ब्रेकर बनवाने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। पनवाड़ी पुलिस ने छात्र को रौंदने वाली रोडवेज बस क्रमांक यूपी 91 1995 के आरोपित ड्राइवर पंचम और कंडक्टर आत्माराम को हिरासत में ले बलिया है। हादसे को अंजाम देने वाली रोडवेज बस को कोतवाली ले जाया गया।

 

Back to top button