बहराइच में पीएचसी के बड़े बाबू को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
बहराइच में पीएचसी के बड़े बाबू को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
अमवा हुसैनपुर पीएचसी में है तैनात, 30 हजार रुपये लेते पकड़ा गया
रिटायर्ड कर्मी के पेंशन कागजात तैयार करने के लिए मांगा था घूस
बहराइच जिले के स्वास्थ्य महकमे के एक बड़े बाबू को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अमवा हुसैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वरिष्ठ लिपिक निजाम अहमद खान को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम रंगे हाथ पकड़कर अपने साथ गोंडा ले गई। अपने ही विभाग के एक रिटायर्ड कर्मी के पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने के लिए वह कई दिनों से घूस की मांग कर रहे थे। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। पीएचसी अमवा हुसैनपुर में बड़े बाबू के पद पर निजाम अहमद खान की तैनाती है। इसी पीएचसी पर तैनात रहा एक हेल्थ सुपरवाइजर कर्मचारी जल्द ही सेवानिवृत हुआ है। पेंशन व जीपीएफ भुगतान के लिए वह दौड़ लगा रहा था। सीएमओ ने पीएचसी से अभिलेख दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि अभिलेख दुरुस्त करने की एवज में बड़े बाबू उससे घूस मांगने लगा, अवैध मांग पूरी न करने पर कई दिनों से दौड़ा रहा था। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन की गोण्डा थाना में की। पीड़ित कर्मचारी के तीस हजार की नकदी देते ही एंटी करप्शन की टीम ने बड़े बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़ने के बाद टीम उसे अपने साथ गोंडा ले गई है। सीएमओ डॉ. एसके सिंह ने बताया कि पीएचसी पर तैनात लिपिक के एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़ने की सूचना मिली है। अभी तक लिखित रूप में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुकदमा व गिरफ्तारी की पुष्टि पर निलंबन की भी कार्रवाई की कारवाई की जाएगी।