विश्व स्वास्थ्य दिवस को आईएमए ने मनाया प्लेटिनम जुबली
विश्व स्वास्थ्य दिवस को आईएमए ने मनाया प्लेटिनम जुबली
उप्र बस्ती जिले में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ की 75वीं वर्षगांठ को प्लेटिनम जुबली के रूप में मनाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई ने शुक्रवार शाम विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। इस साल इसे ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया गया। जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। समर्पण दिवस का नारा ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ है। आईएमए के लोगों ने देर शाम सांकेतिक रूप से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीप व कैंडल जलाया। शहर के एक होटल में गोष्ठी का आयोजन कर आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई। संचालन जिला सचिव डॉ. रंगजी द्विवेदी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य केवल नारा बनकर न रह जाए जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. केके तिवारी सहित अन्य ने अपने विचार रखे। इस दौरान डॉ. सऱफराज़ खान, डॉ. ओपीडी द्विवेदी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. अर्पित धर द्विवेदी, डॉ. अभिजात कुमार, डॉ. विजय गौतम, डॉ. स्वराज शर्मा, डॉ. पीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।