दिल्ली के आरके पुरम में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या, आरोपी भाई दोस्त संग गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली के आर के पुरम में दो महिलाओं को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरके पुरम के अम्बेडकर बस्ती में कुछ गुंडे हाथ में पिस्टल लेकर आए और महिलाओं पर फायरिंग करने लगे। इस वारदात में 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमे जिन महिलाओं की मौत हुई उनका भाई ही अपने दोस्तों संग गोली चलाते दिखा। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।