अटेवा ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि सैनिको पुरानी पेंशन देने की मांग
अटेवा ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि सैनिको पुरानी पेंशन देने की मांग
उप्र बस्ती जिले में ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय मड़वा नगर में जिलसंयोजक तौआब अली की अध्यक्षता में पुलवामा हमले में शहीद अर्द्धसैनिक बलों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलसंयोजक तौआब अली ने कहा कि जिन अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की बदौलत हम और हमारा देश सुरक्षित रहता है उन्हें शेयर मार्केट आधारित नयी पेंशन व्यवस्था में धकेलना सरकार की सबसे बड़ी भूल है। मांग करते हैं कि अर्द्धसैनिक बलों को तत्काल पुरानी पेंशन बहाल की जाए। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एव जिला महामंत्री विजयनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों को सरकार भले ही बाद में पुरानी पेंशन का लाभ दे लेकिन अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा एव पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्र देना होगा अन्यथा संगठन बड़े आंदोलनों के लिये बाध्य होगा। कार्यक्रम में उपस्थित उ0प्र0माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र वर्मा एव जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की हर लड़ाई में उनका संगठन अटेवा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा,देवेंद्र तिवारी, बृजेश वर्मा,डॉ कमलेश चौधरी,राकेश सिंह,सुरेन्द्र यादव,राहुल चौधरी, दिलीप वर्मा,श्रवण गुप्ता, सत्य प्रकाश मौर्या, रमेश वर्मा,अमर नाथ ,अब्दुल समद सहित अनेक साथी मौजूद रहे।