मदनमोहन मंदिर में पूजा अर्चना कर सीएम ने दी लोगों को धन्यवाद
अशोक झा, सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो दिनों के कूचबिहार के दौरे पर है। मंगलवार को उन्होंने सबसे पहले मदनमोहन मंदिर फिर वहां मां काली और जय तारा मंदिर में पूजा-अर्चना की।पूजा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मां-माटी-मानुष के लिए पूजा की है। उन्होंने उत्तर बंगाल की एकमात्र लोकसभा सीट कूचबिहार में तृणमूल की जीत के लिए कूचबिहार के लोगों को भी धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सोमवार रात कूचबिहार पहुंचा है। वह रात भर सर्किट हाउस में रुके थे। मंगलवार को वह मदनमोहन पूजा करने पहुंची। इसीलिए मंदिर परिसर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। ममता को देखने के लिए भी कई लोग मंदिर के सामने जमा हो गए थे। ममता बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा आपने जो काम किया है उसके लिए पार्टी और सरकार हमेशा आपके साथ है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से अलग कूचबिहार राज्य ‘ग्रेटर कूचबिहार’ बनाने की मांग हो रही है. इस मांग को उठाने वाले संगठन ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स असोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय हैं।अनुसूचित जाति से आने वाले अनंत राय कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में काफी प्रभाव माना जाता है. वह कूच बिहार के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। चर्चा यह शुरू हुई है की क्या अनंत महाराज के सहारे ममता बनर्जी उत्तर बंगाल की खाई जमीन पर फिर से अपना दबदबा बना पाएगी। चर्चा यह भी है की राजवंशी वोटबैंक के बाद आदिवासी वोटबैंक के लिए जॉन बारला से भी सरकार संपर्क करने की कोशिश में है।