मॉल का 2 टन का एंट्री गेट महिला के पैर पर गिरा, पुलिस को शिकायत

नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने जैसी घटना शुक्रवार रात 11:00 बजे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित भूटानी साइबर्थन मॉल में भी घटी। मॉल के अंदर मैकडॉनल्ड में पिज़्ज़ा खान रिश्तेदारों के साथ आई एक महिल के पैर पर 2 टन का लोहे का गेट गिर गया। जिस महिला के पैर में फैक्चर हो गया। इस दौरान एक बच्चा भी गेट के नीचे दबने से बाल बाल बचा। पीड़ित परिवार के लोगों ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट है।
नोएडा के सेक्टर 143 स्थित गुलशन एकेवलना सोसाइटी में रहने वाले मनीष शर्मा गुड़गांव में एचएसबीसी बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट है। उन्होंने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार घर आए हुए थे। वह फैमिली और रिश्तेदारों के साथ मॉल के अंदर मैकडॉनल्ड में पिज्जा खाने गए थे। उनके रिश्तेदार शुक्रवार को ही मुंबई से उनके घर आए थे। जैसे ही माल से पिज्जा खाकर परिवार और रिश्तेदार करीब आठ सदस्य बाहर निकले। माल के एंट्री गेट पर लगास्लाइडिंग का करीब 2 टन का लोहे का गेट गिर गया। इस दौरान उनका 8 साल का बेटा बाल बाल बच्चा। लेकिन उनकी महिला रिश्तेदार के पैर पर गेट गिर गया गेट गिर गया। जिससे परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। मदद के लिए शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने 2 टन के गेट को उठाकर पर को बाहर निकाल। पीड़ित महिला को पास की अस्पतालमें एडमिट। जहां उनके पैर की हड्डी होने की डॉक्टर ने जानकारी दी। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने माल के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसकी शिकायत सेक्टर 142 थाने में की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ किसी दर्ज किया जाएगा।
सुधीर कुमार

Back to top button