पूर्व प्रधान, सचिव व जेई के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज
पूर्व प्रधान, सचिव व जेई के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले में बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर में कराए गए विकास कार्य की अनियमितता मामले में पूर्व प्रधान, सचिव व जेई के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। एडीओ पंचायत बहादुरपुर के तहरीर पर दर्ज हुआ। इन तीनों के खिलाफ विकास कार्य में 7.04 लाख रुपये की गड़बड़ी करने के आरोप में रिकवरी का आदेश पूर्व में ही पारित हो चुका है।नगर पुलिस को दी तहरीर में एडीओ पंचायत बहादुरपुर राजबली निवासी करैला अजगरहा कोल्हुई महराजगंज ने बताया कि ग्राम पंचायत जलालपुर की पूर्व प्रधान गीता देवी, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी तथा जेई आरईडी ब्रह्मप्रकाश मिश्र ने 704166 रुपये शासकीय धन का गबन किया है। डीपीआरओ नमिता शरण ने इस बाबत एडीओ पंचायत को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था। एडीओ की तहरीर पर नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 409 भादवि के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।