बस्ती जिले में शराब की दुकान में लूट चार बदमाश गिरफ्तार

बस्ती जिले में शराब की दुकान में लूट चार बदमाश गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सिरौली बाबू स्थित देशी शराब की दुकान पर शनिवार रात हथियार बंद चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान का सीमेंट का बना शेड तोड़कर चोरों ने 20 पेटी देशी शराब व 11 हजार रुपये नगदी उठा ले गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरों की घेराबंदी कर पुलिस के आने का इंतजार किया। इसी दौरान मौके से दो चोर भागने में सफल हो गए। जबकि पुलिस ने पिकअप से भाग रहे चार चोरों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस पर फायर करने की बात भी सामने आ रही है लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। थाना क्षेत्र के सिरौली बाबू गांव में भकरही निवासी करोड़पति देवी का देशी शराब का ठेका है। शनिवार रात करीब 12.30 बजे दुकान का सीमेंट का शेड तोड़कर चोर अंदर घुस गए। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखा करीब पांच लाख रुपये का देशी शराब लादकर ले जाने लगे। इसी दौरान ठेके से कुछ ही दूरी पर स्थित मुर्गी फार्म पर मौजूद हर्ष सिंह व सेल्स मैन सुनील को चोरों की आहट हुई। चोरों के हाथ में असलहा देख सेल्स मैन ने ठेका मालिक को सूचना देकर पुलिस को सूचना दिया। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरा का लीड तोड़कर डीबीआर उठा ले गए। लेकिन बगल के अंग्रेजी शराब की दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैंद हो गई। बताया जा रहा है सूचना के बाद भारी संख्या में थाने से पहुंची पुलिस की घेरा बंदी में फंसे चोरों ने भागते समय फायर भी किया। थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि चार चोरों से पूछताछ हो रही है। प्रथम दृष्टया चोरों ने रेकी की और पिकअप लेकर चोरी करने आए थे। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोच लिया जाएगा।

Back to top button