जानवर से टकराकर बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

जानवर से टकराकर बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर ललहवा चौराहे के पास छुट्टा जानवर से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी बहादुरपुर कलवारी भेजा गया। जहां पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अशोकपुर बड़का पुरवा गांव निवासी संदीप पुत्र रंजीत बाइस वर्ष एवं धर्मेंद्र पुत्र मस्तराम बीस वर्ष शनिवार की देर रात कलवारी थाना क्षेत्र से एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। अभी दोनों रामजानकी मार्ग ललहवा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक छुट्टा जानवर से टकरा कर दोनों घायल हो गये। दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही छुट्टा जानवर की भी टक्कर लगने से मौत हो गई।

Back to top button