बस्ती में गलत वरासत करने पर लेखपाल निलंबित

बस्ती में गलत वरासत करने पर लेखपाल निलंबित

उप्र बस्ती में एसडीएम सदर विनोद पांडेय ने ने गनेशपुर के लेखपाल धीरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है। कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम बस्ती को संस्तुति आख्या भेजा है। मामला गनेशपुर के एक मुस्लिम व्यक्ति के निधन पर उसकी जमीन को हिन्दू परिवार के नाम पर वरासत करने का है। एसडीएम सदर ने शिकायत की जांच नायब तहसीलदार से कराया गया था। प्रारंभिक जांच में लेखपाल और कानूनगो दोनों दोषी पाए गए हैं।
अधिवक्ता दिलशाद हसन ने एसडीएम सदर को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि मुस्लिम फेंकू गनेशपुर के निवासी थे। उनकी मौत बाद फेंकू के वारिशान बेटे लाल मोहम्मद, मो. रफीक, जियाद्दीन, अलाउद्दीन, अब्दल माजिद, सलाउद्दीन अंसारी के नाम से वरासत नहीं किया गया। इसके उलट फेंकू के जमीन का वरासत छह हिन्दू परिवार के लोगों के नाम पर कर दिया गया। वरासत के बाद हिन्दू परिवार के सदस्यों ने जमीन का बैनामा कर दिया। अब यह जमीन तीसरे के व्यक्ति के नाम हो गई है। शिकायत पर एसडीएम सदर विनोद पांडेय ने मामले की जांच केके मिश्र को सौंपा। नायब तहसीलदार ने प्रारंभिक जांच में क्षेत्रीय लेखपाल धीरेन्द्र सिंह और कानूनगो दिनेश पांडेय को दोषी पाया।

Back to top button