Basti News:ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आने से युवक की मौत दो बच्चो समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Basti News:ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आने से युवक की मौत दो बच्चो समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

उप्र रुधौली थानाक्षेत्र के रुधौली-डुमरियागंज मार्ग पर चीनी मिल के पास युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो बच्चो समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनहा थानाक्षेत्र के खैरा निवासी आकाश बाइक से अपनी भाभी को सिद्धार्थनगर के पथरा थानाक्षेत्र के खिरहोवा गांव से लेकर अपने घर आ रहा था। तभी रुधौली डुमरियागंज मार्ग पर अठदमा चीनी मिल के पास तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आ जाने पर मौके पर आकाश की मौत हो गई। बाइक पर सवार मृतक की भाभी रुपमा, दो बच्चे चाहत, महिमा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि आकाश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। वह डेढ़ महीने पूर्व मुंबई से घर आया था। उसकी मौत को लेकर परिवार में मातम छा गया है।

Back to top button