आरओ प्लांट मालिक के बडे भाई की दिन-दहाड़े बाइक साइसेंलर से पीटकर हमलावरो ने की हत्या एक गंभीर लखनऊ रेफर 

आरओ प्लांट मालिक के बडे भाई की दिन-दहाड़े बाइक साइसेंलर से पीटकर हमलावरो ने की हत्या एक गंभीर लखनऊ रेफर

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण हमलावरो के गिरफ्तारी के दिये सख्त निर्देश

गोण्डा। शहर के बड़गांव क्षेत्र में आरो प्लांट  मालिक के बडे भाई की दीन दहाडे बाइक के साइलेंसर से पीटर उस समय हत्या कर दी गयी जब पानी सप्लाई कर रहे नौकर से कुछ युवको का विवाद हो गया था जिसका बीच बचाव करने पहुंचा था वही पानी बाटने गये युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा कर जिला अस्पताल पहुँच घायल का हाल जाना है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज सेमरा में आरिफ ने आरो प्लांट लगा रखा है। मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे पानी सप्लाई को लेकर नौकर मोहम्मद अली 18 नामक युवक निजी वाहन से साहबगंज मोहल्ले मे जा रहा था इसी बीच रेलवे ओवर ब्रिज सुलभ शौचालय के पास कुछ युवको से उसका विवाद हो गया। विवाद होता देख आरो प्लांट मालिक आरिफ के बडे भाई ठेकेदार तारिक 35 बीच बचाव के लिए दौडे इस बीच विवाद कर रहे युवको साइलेंसर से सिर पर हमला कर दिया जिससे तारिक मौके पर ही गंभीर होकर जमीन पर गिर पडा। भाई के ऊपर हमला देख आरिफ भी दौडा लेकिन उस पर भी युवको हमलावर हो गये जबतक मोहल्ले के और लोग पहुचते की हमलावर फरार होने मे सफल रहे है।

सूचना पर शहर कोतवाल राकेश कुमार सिंह पहुँच घायलो को जिला अस्पताल पहुँचाया जहां पर डाक्टरो ने तारिक को मृत घोषित कर दिया है वही मोहम्मद अली को लखनऊ रेफर किया है।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत जिला अस्पताल पहुँच कर घायल का हाल जानने के बाद हमलावरो के गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिए है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया है कि बड़गांव क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज में मारपीट में एक युवक की मृत हो गयी है मृतक व हमलावर एक ही मोहल्ले के है मृतक के भाई आरिफ के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कुछ लोगो का नाम प्रकाश मे आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

 

Back to top button