मुंबई में लिव इन में रह रही महिला को आरी से काटकर हत्या
मुंबई: 56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन में रह रही 32 साल की एक महिला की हत्या कर दी। मीरा रोड पर एक घर से बदबू की सूचना मिलने पर देखा तो वहां महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि मनोज और सरस्वती यहां लिव-इन में रहते थे। मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे वह महिला के टुकड़े करता था और फिर वह उन्हें कूकर में उबाल कर प्लास्टिक के बैग में भर देता था। हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया गया है: जयंत बाजबले, पुलिस उपायुक्त, जोन I, मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस। महाराष्ट्र के ठाणे में आरोपी मनोज साहनी की तस्वीर जिसने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए।