बीएचयू के चिकित्सकों ने 14 दिन के बच्चे के पेट से निकाले तीन भ्रूण

 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों ने एक अत्यंत दुलर्भ व जटिल आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। चिकित्सको ने 14 दिन के एक बच्चे के पेट से 3 भ्रूण को सर्जरी के माध्यम से बाहर निकाला है। इस बच्चे को पेट में सूजन और सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती किया गया था। अल्ट्रासाउण्ड जाँच कराने पर यह समस्या सामने आई, जिसके बाद सी.टी. स्कैन जाँच द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई। भ्रूण द्वारा मूल पित्त वाहिनी और आँते दबी हुई थी, जिसके कारण बच्चे को पीलिया भी था। यह बीमारी बहुत ही असाधारण होती है और 5 लाख में 1 बच्चे में मिलती है। सोमवार, दिनांक 10.04.2023 को आपरेशन द्वारा 3 भू्रणों को बाहर निकाला गया। इस जटिल सर्जरी को मात्र 3 घंटे में डॉ0 रूचिरा की अगुवाई वाली चिकित्सको की टीम ने किया। उनकी टीम में डॉ0 सेठ, डॉ0 चेतन, और डॉ0 ग्रीष्मा शामिल रहे। एनस्थिसिया टीम का नेतृत्व में डॉ0 अमृता ने किया और उनका सहयोग डॉ0 आभा और डॉ0 रितिक ने किया। इतने छोटे बच्चे के पेट में 3 भ्रूण की मौजूदगी के कारण आंते और मूल पित्त वाहिनी दबी थी, जिसके कारण आपरेशन कार्य बहुत जटिल था। बच्चा अभी बाल शल्य विभाग के देखरेख में और खतरे से बाहर है। इस आपरेशन का खर्च आम तौर पर लाखों में आता है किन्तु बीएचयू केे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में यह निःशुल्क की गई हैं।

Back to top button