बस्ती महिला अस्पताल में बिना ड्रेस आशाओं ने मिलेगा प्रवेश

बस्ती महिला अस्पताल में बिना ड्रेस आशाओं ने मिलेगा प्रवेश

उप्र बस्ती जिले के महिला अस्पताल में दलालों पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नया नियम लागू किया है। आशा होने की बात कहकर अब ओपीडी में घुसकर मरीजों को बरगला नहीं सकेंगे। ड्रेस में आने वाली आशाओं को ही अब अस्पताल में प्रवेश मिलेगा। अब ऐसे ही लोग ओपीडी में मरीज के साथ जा सकेंगे जो उनके परिवार की एक महिला सदस्य होगी। वहीं महिला अस्पताल में आने वाली सभी आशाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बिना ड्रेस के उनको अंदर घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएमएस डॉ. सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि अक्सर ओपीडी में आशा बताकर कई ऐसी महिलाएं घुस जाती थीं, जो मरीजों को लेकर झगड़ती थीं। मैट्रन मीरा शुक्ला ने बताया कि तमाम ऐसी महिलाएं अंदर आ जाती थीं, जो आशा होने की बात कहकर मरीजों को बरगला ले जाती थीं।

Back to top button