हरदोई में कार व ऑटो की भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल
हरदोई। मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार व ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें वृद्ध सहित दो की मौत हो गई।वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आपको बता दें सोमवार की साम कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर प्रधान ढाबा के निकट बांगरमऊ से मल्लावां आ रहे सीएनजी ऑटो व मल्लावां से बांगरमऊ की तरफ जा रही कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो सवार बशीर 60 पुत्र साबिर अंसारी चिड़ी मार टोला मल्लावां की मौत हो गई। वही ताज मोहम्मद पुत्र नियत निवासी बिलग्राम सुलहाडा व उनकी पत्नी किसवरी,सलीम पुत्र जामिल काजी टोला मल्लावां, नेहा व उसकी माता गीता पत्नी श्रीपाल निवासी पन्नी टोला बांगरमऊ, शिबू पुत्र रज्जाक भगवंत नगर मल्लावां गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चार लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर घायल शिबू के परिजन लखनऊ ले गए।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही मृतक का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग बांगरमऊ से सवार होकर मल्लावां आ रहे थे। और कार सवार बांगरमऊ की तरफ जा रहे थे ।कार सवार सभी मौके से फरार हो गए है। इस मामले में कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।