बस्ती जिले में तेज रफ्तार कार के टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत
बस्ती जिले में तेज रफ्तार कार के टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत
उप्र बस्ती जिले में शनिवार दोपहर सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। स्कूटी से मां- बेटी बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। तभी हाईवे पर तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों मां-बेटी स्कूटी से उछलकर जमीन पर गिरो और मौके पर ही इनकी मौत हो गई। हादसे की वजह से मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने मार्ग को खुलवाया। ये हादसा हरैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर के पास हुआ है। , केशवापुर गांव निवासी सुनीता पत्नी राम सुरेश ( 38 ) अपनी 13 वर्षीय बेटी क्रिश्या के साथ दोपहर को घर से स्कूटी लेकर हरैया बाजार कुछ सामान खरीदने आई थीं। खरीदारी करने के बाद दोनों मां-बेटी स्कूटी से घर वापस लौट रही थीं। तभी संसारपुर के पास एनएच पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों के शव तितर बितर अवस्था में पड़े थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस दौरान क्षतिग्रस्त स्कूटी और एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में लिया । हरैया पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।