सड़क हादसे में घायल संविदाकर्मी इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल संविदाकर्मी इलाज के दौरान मौत

उप्र बस्ती सड़क हादसे में घायल विद्युत संविदा कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रीराम रविवार को जिला अस्पताल में किसी करीबी को देखने जा रहे थे। वह फुटहिया ओवरब्रिज के पास हादसे का शिकार होकर घायल हो गए थे। चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया था। घायल श्रीराम चौहान की बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।बृहस्पतिवार को उनका शव पैतृक गांव रमचनपुर, अगौना लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिवार मे चीख पुकार मच गई। श्रीराम चौहान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। वह अपने पीछे तीन पुत्रियां और दो बेटों को छोड़ गए हैं। श्रीराम की मौत से वृद्ध मां की रो रो कर आंखें पथरा गई। वहीं पत्नी भी बार-बार बेसुध हो जा रही हैं।

Back to top button