टीएमसी का अर्थ है आतंक, हत्या, भ्रष्टाचार: राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी: चोपड़ा से टीएमसी विधायक ने कल नागरिकों और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसको लेकर दार्जिलिंग के लोकसभा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा की टीएमसी दार्जिलिंग लोकसभा उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा, “केंद्रीय बल 26 तारीख के बाद चले जाएंगे। हम तब वहां होंगे।” मतदाताओं को डराना-धमकाना और निर्वाचित पंचायत सदस्यों को डराना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। आज चुनाव आयोग ने दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव और रिटर्निंग अधिकारी से “आवश्यक कार्रवाई करने” को कहा है।लोकतंत्र में ऐसी धमकियों और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं को डराने-धमकाने की ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यक कारवाई नहीं होने तक भाजपा कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नही है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button