काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल “तमिलनाडु दर्शन” के लिए रवाना

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल “तमिलनाडु दर्शन” के लिए रवाना
• राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक व आध्यात्मिक महत्व के शहरों, स्थलों व संस्थानों का करेगा दौरा
• तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल के आमंत्रण पर दस दिवसीय दौरे पर गया है गैर-तमिल विद्यार्थियों का दल
• दल में तमिल भाषा में बीएचयू से डिप्लोमा कर रहे 18 विद्यार्थी तथा दो शिक्षक शामिल
वाराणसी, 03.04.2023: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से तमिल भाषा में डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों का एक दल तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल श्री आर. एन. रवि के आमंत्रण पर राज्य के दस दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गया है। पिछले वर्ष दिसंबर में काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बीएचयू यात्रा के दौरान महामहिम राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के तमिल विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों से संवाद किया था। एक महीने तक चले काशी तमिल संगमम के दौरान काशी तथा तमिलनाडु की साझी प्राचीन विरासत का उत्सव मनाया गया था तथा दोनों महान संस्कृतियों के लोगों को एक दूसरे से परस्पर संवाद का वृहद अवसर प्राप्त हुआ था। अपने संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय ने तमिल भाषा सीख रहे गैर-तमिल विद्यार्थियों को “तमिलनाडु दर्शन” के लिए आमंत्रित किया था। राज्यपाल की पहल पर 18 विद्यार्थियों तथा कला संकाय के भारतीय भाषा विभाग के दो शिक्षकों डॉ. जगदीशन टी. तथा डॉ. विग्नेश अनंत एस. का समूह राज्य का दौरा करेगा। 4 से 12 अप्रैल 2023 तक चलने वाले इस दौरे में ये दल ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व के शहरों व स्थलों तथा विश्वविद्यालयों के विभागों, पुस्तकालयों तथा संग्रहालयों आदि जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों का दौरा करेगा। इस यात्रा से विद्यार्थियों को तमिलनाडु की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक तो मिलेगी ही, राज्य के जनजीवन व अन्य पहलुओं से भी रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।

Back to top button