गोण्डा में भिखारी से एक हजार रुपये चार्जशीट लगाने के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर व कांस्टेबल निलंबित 

गोण्डा में भिखारी से एक हजार रुपये चार्जशीट लगाने के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर व कांस्टेबल निलंबित

 

एनबीटी,गोण्डा।चार्ज सीट लगाने के नाम पर एक हजार रूपए की रिश्वत लेने का वीडिओ वायरल होने पर  निरीक्षक व कांस्टेबल को एसपी आकाश तोमर ने निलंबित कर दिया है।

बताते चले की क्राइम ब्रांच मे तैनाती के दौरान निरीक्षक अखिलेश यादव व कांस्टेबल अखलाक ने एक प्रकरण मे चार्ज सीट लगाने के नाम पर एक भिखारी से एक हजार रूपये ली थी। जिसका किसी ने स्टिंग कर वीडिओ वायरल कर दिया था वायरल वीडिओ को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने निरीक्षक अखिलेश यादव व कांस्टेबल अखलाक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

एसपी ने यह बताया है कि वर्तमान मे इंस्पेक्टर अखिलेश यादव 30 वी वाहिनी पीएसी गोण्डा से अटैच है।

 

Back to top button