बंगाल में बीच सड़क महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने पर आरोपी ‘JCB’ गिरफ्तार, राज्यपाल करेंगे क्षेत्र का दौरा

सिलीगुड़ी : ममता बनर्जी की पार्टी के घिरने की एक वजह यह भी है कि कपल को पीटने वाला टीएमसी का ही नेता है। खासतौर पर महिला की यूं सड़क पर पिटाई के वीडियो से लोग भड़के हुए हैं। कहा जा रहा है कि जिन दोनों की पिटाई की गई, वे अवैध संबंध में थे।तजमुल हक की इस कथित हरकत के कारण टीएमसी को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। तजमुल हक पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर एक कपल के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के कारण टीएमसी की छवि को भारी नुकसान हुआ और पार्टी को इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ रही है।
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपरा में सड़क पर महिला को डंडों से पीटने वाले शख्स की पहचान स्थानीय टीएमसी नेता तजमुल उर्फ जेसीबी के तौर पर हुई है।उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में सड़क पर निर्वस्त्र कर महिला को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चोपड़ा ब्लॉक में बीच सड़क पर एक महिला और एक पुरुष को डंडे से पीटने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस के चोपड़ा से विधायक हमीदुल रहमान ने एक ऐसा ब9यान दिया जो हैरान करने वाला है। इस बयान की बंगाल के स्पीकर बिमान बनर्जी ने भी आलोचना की है। राज्यपाल ने सरकार से इसकी रिपोर्ट मांगी है और मंगलवार को वह खुद पीड़ितों से मिलेंगे। वहां तृणमूल नेता की ओर से प्रताड़ित किए प्रेमी जुगल के परिवार से मुलाकात करने के के बाद वहां से कूचबिहार जाएंगे जहां भाजपा की महिला नेता को निर्वस्त्र कर पीटा गया है। फिर कोलकाता नहीं लौटकर वहीं से सीधे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। वह केंद्रीय गृहमंत्री को इस बारे में रिपोर्ट देंगे। राजभवन सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने राज्य में लिंचिंग की सिलसिलेवार घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है, जंगल में भी इतनी खराब व्यवस्था नहीं होगी। उल्लेखनीय हैं कि शपथ ग्रहण के इंतजार में बंगाल विधानसभा में बराहनगर से नवनिर्वाचित विधायक सायंतिका बनर्जी और भगवानगोला से नवनिर्वाचित विधायक रेयत हुसैन धरने पर बैठे हैं। बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने टीएमसी विधायक की निंदा करते हुए कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए था.” जब उनसे टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान द्वारा चोपड़ा पीड़ित महिलाओं को ‘दुष्ट जानवर’ कहने के बारे में पूछा गया. स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा, “मैं हमीदुल रहमान द्वारा कही गई बातों पर टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। क्या कहा था विधायक ने: आपको बता दें कि चोपड़ा से TMC के विधायक हमीदुल रहमान ने कहा महिला के साथ हुई पिटाई को ही ठहराते हुए कहा था कि आरोपी तजमुल का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने महिला को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि महिला अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़कर ‘दुष्ट जानवर’ बन गई थी। मुस्लिम राष्ट्र के हिसाब से कुछ कानून और न्याय होता है। इस बयान की बीजेपी ने तीखी आलोचना की थी।।वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में वह बहुत शक्तिशाली है। महिला और एक पुरुष को डंडे से पीटने वाले तजमुल हक उर्फ ​​जेसीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे गैरकानूनी कंगारू कोर्ट की ओर से सजा दिए जाने का मामला बताया जा रहा है।।कंगना का राहुल गांधी से सवाल:इस घटना पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘एक महिला पर व्यभिचार का आरोप लगाया गया और वहां शरिया कानून लागू किया गया। मैं टीएमसी और ममता बनर्जी सहित इंडी गठबंधन के सहयोगियों से पूछना चाहती हूं, जो हर दिन संविधान के साथ विरोध कर रहे हैं और हर दिन नाटक कर रहे हैं – क्या संविधान में लिखा है कि आप किसी भी राज्य में मनमाने ढंग से शरिया कानून लागू कर सकते हैं?…राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि टीएमसी इंडी गठबंधन का हिस्सा है।क्या है कंगारू कोर्ट?: दरअसल, कंगारू कोर्ट का आशय उस तरह की अदालत या पंचायत से है, जहां गैरकानूनी तरीके से किसी को आरोपी मानकर सजा दी जाती है। या कहें कि लोगों के किसी समूह के दबाव में आकर एकतरफा फैसला सुना दिया जाता है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button