चुर्की पर टिप्पणी करने को लेकर मारपीट में चारो आरोपी गिरफ्तार पहुचे जेल
चुर्की पर टिप्पणी करने को लेकर मारपीट में चारो आरोपी गिरफ्तार पहुचे जेल
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला गांव में चौराहे से घर जाते समय एक युवक को रोककर गांव के कुछ लड़कों ने चुरकी रखने की बात को लेकर टिप्पणी की। विरोध करने पर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक को काफी चोटें आ गईं। परिवार के लोग उसका इलाज जिला अस्पताल में करवा रहे हैं।सोमवार को कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला गांव निवासी शिवपूजन किसी काम से चौराहे पर गया हुआ था। चौराहे से सामान लेकर वह वापस अपने घर की तरफ आ रहा था। उसी गांव के मोहम्मद अजीज ने बड़ी चुरकी को लेकर टिप्पणी करने लगा। विरोध करने पर मोहम्मद अजीज, आमिर खान, रतालू व गज्जू का तीसरे नंबर का लड़का एक राय होकर हाकी व टांगी से मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना घर वालों को दिया। आनन-फानन परिजन घायल युवक को निजी साधन से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए। जहां चिकित्सक ने सिर में काफी चोट देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरकैला गांव में मारपीट करने के चारों आरोपी मोहम्मद अजीज, आमिर खान, रतालू व नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस की धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा।आगे की कार्यवाही की जा रही है।