नकली खाद बेचने वाले की संपत्ति जब्त जब्त

नकली खाद बेचने वाले की संपत्ति जब्त जब्त

उप्र बस्ती जिले में नकली खाद और कीटनाशक दवाओं का कारोबार करने के आरोपी गैंग के सदस्यों की संपत्ति को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को जब्त कर लिया। गैंग बनाकर अपराध करने के आरोपितों स्तर से अर्जित की गई संपत्ति को चिह्नित किया था। डीएम के आदेश पर शनिवार को कप्तानगंज थानांतर्गत गौरा स्थित घर, गोदाम और एक चार पहिया गाड़ी को 14ए के तहत कुर्क कर दिया गया। पुलिस के अनुसार चिह्नित एक अन्य चार पहिया गाड़ी को आरोपी ने बेच दिया है। इसके लिए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव 2013 में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली खाद का गोदाम और कारखाना पकड़ा था। आरोपी माधव गुप्ता उसके बेटे राजेश गुप्ता व घनश्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

Back to top button