विश्व रक्तदाता दिवस पर बीएचयू में रक्तदान शिविर का आयोजन

वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 के उपलक्ष में रक्त केंद्र सर सुंदरलाल चिकित्सालय की तरफ से एक रक्तदाता सम्मान समारोह एवं एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह और शिविर का उद्घाटन चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक प्रोफ़ेसर अशोक कुमार के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय के कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज भारती ने रक्तदान के महत्व के बारे में रक्त दाताओं को बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आरएन चौरसिया ने रक्तदान करने से क्या फायदा होता है इसके बारे में बताया। रक्त केंद्र सर सुंदरलाल चिकित्सालय से जुड़ी हुई सभी संस्थाएं एवं रक्तदाता जो निरंतर रूप से रक्त के क्षेत्र में काम करते हैं उन सारी संस्थाओं को आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्त केंद्र के प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने रक्तदान से जुड़े हुए रक्त केंद्र के अंदर जो कार्यक्रम चल रहे हैं तथा रक्त केंद्र की उपलब्धियों के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर में भी रक्त दाताओं का जोश काफी ज्यादा था। लगभग 50 यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया इस कार्यक्रम के दौरान रक्त केंद्र की पूरी टीम लगी रही जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर दिनेश सिंह, डॉक्टर बाबू नंदन सिंह तथा ब्लड बैंक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर नीलम सिंह के द्वारा किया गया।

Back to top button