आज जलपाइगुड़ी में पीएम मोदी की जनसभा

सिलीगुड़ी: आम चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी एक जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं। माना जा रहा है कि बंगाल में हुए हाल के घटनाक्रम को लेकर वह ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध सकते हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था। जलपाईगुड़ी सीट पर मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को कराया जाएगा। जलपाईगुड़ी लोक सभा सीट पर पिछला चुनाव भाजपा ने जीता था। वहां मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी जयंत कुमार रॉय और राज्य की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निर्मल कुमार रॉय के बीच होने की संभावना है। विधायक आनंदमय बर्मन जो इस लोकसभा क्षेत्र के सहायक प्रभारी है ने बताया की पीएम के जनसभा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बड़ी संख्या में उन्हें सुनने को लोग बैचैन है। पिछले दिनों इस क्षेत्र में तूफान से मची तबाही में किस प्रकार की राजनीति हुई है यह भी लोग पीएम को सुनाने को व्याकुल है। पीएम मोदी से यहां के चाय बागान और किसानों को काफी उम्मीदें है। यही कारण है की यहां के लोग क्षेत्र का विकास चाहते है जो सिर्फ भाजपा कर सकती है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button