तथ्य छिपा कर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले उदय प्रताप सिंह बर्खास्त
तथ्य छिपा कर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले उदय प्रताप सिंह बर्खास्त
उप्र बस्ती जिले में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाने वाले उदय प्रताप सिंह को बीएसए इंद्रजीत प्रजापति ने बर्खास्त कर दिया है। मामला हर्रैया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रेवरादास का है। यहां तैनात सहायक अध्यापक उदय प्रताप अपनी माता के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति लेकर नौकरी कर रहे थे। ब्लॉक क्षेत्र के खम्हरिया सुजात निवासी सुदेश भाष्कर सिंह ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों से किया था। आरोप के अनुसार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवरादास में तैनात शिक्षक तथ्यों को छुपाकर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहा था। उनकी माता के अलावा पिता शिवशंकर सिंह भी शिक्षक रहे हैं। जो अब अवकाश प्राप्त हैं। नियमानुसार यदि माता-पिता दोनों शिक्षक हैं तो उनके पाल्यों को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी नहीं मिल सकती है। माता के निधन पर उदय प्रताप ने तथ्यों को छुपाकर नौकरी हथिया लिया था। बीएसए ने बताया कि शासनादेश के अनुसार यदि माता पिता दोनों सरकारी सेवा हैं। दोनों में किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो उसके पाल्यों को आश्रित कोटे से नौकरी नहीं दी जाएगी। सरकार मानती है कि बच्चे किसी एक पर निर्भर नहीं रहते हैं। वे माता व पिता दोनों पर निर्भर होते हैं। शासनादेश के तहत उदय ने तथ्य छुपाकर नौकरी हासिल किया था, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।