प्यार में धोखा खाए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या पुलिस शुरू की जांच

प्यार में धोखा खाए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या पुलिस शुरू की जांच

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अरजानीपुर निवासी ऑटो पार्ट्स व्यवसायी के 27 वर्षीय बेटे ने सोमवार को अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी दायीं कनपटी पर गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव गांव में ही स्थित ऑटो पार्ट्स के गोदाम में पाया गया। आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर घटना के लिए प्रेमिका और उसके नोएडा के दोस्त को जिम्मेदार ठहराया है। उसने लड़की के साथ बिताए पलों की 87 फोटो और एक वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया। उसने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी इंसाफ की गुहार की है। सूचना पर पहुंचे सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व एसएचओ अरविंद कुमार शाही ने परिवार व आसपास के अन्य लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने शव व घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। सीओ के अनुसार पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है।
परशुरामपुर थाने के अरजानीपुर निवासी रामजनक मौर्या का ऑटो पार्ट्स का कारोबार है। उनकी कस्बे में ही दुकान है। जबकि परशुरामपुर-अरजानीपुर मार्ग पर उनका गोदाम है। राम जनक के तीन बेटों में सबसे छोटे सुनील मौर्या (27) उनके साथ कारोबार में हाथ बंटाते थे। रोज की तरह सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे वह अपने गोदाम पर नहाने पहुंचे। पुलिस के मुताबिक वहां पहुंचकर सुनील फेसबुक लाइव होकर एक दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेस संबंध के बारे में विस्तार से चर्चा की। लड़की के साथ बिताए कई पलों की ढेर सारी फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह उससे बहुत प्रेम करता था, लेकिन उसने उसके साथ बेवफाई की।
प्यार में धोखा मिलने पर मायूस उसने घर से छिपाकर लाए अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर को कनपटी पर रखकर फायर कर दिया। थोड़ी देर बाद उनके यहां काम करने वाला प्रकाश गोदाम पर पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद होने पर वह आवाज लगाने लगा। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर उसने रामजनक मौर्य को फोन से सूचना दी। अपने बड़े बेटे मयाराम के साथ रामजनक गोदाम पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर सुनील को लहूलुहान पड़ा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। सीओ ने बताया कि परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, उसकी जांच शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता का बयान भी दर्ज किया गया है।
खुदकुशी करने वाले सुनील मौर्य के शेयर किए वीडियो के अनुसार उसका दूसरे समुदाय की लड़की से करीब 10 वर्षों से संबंध था। उसकी पढ़ाई, कोचिंग से लेकर सभी तरह के खर्चों को वही उठाता था। मांग में सिंदूर भरने से लेकर पूजा-पाठ तक की फोटो उसने शेयर की है। सुनील के वायरल वीडियो के मुताबिक वह उसे अपनी पत्नी मानता था, मगर उसने धोखा दे दिया। यहां तक की प्रेमिका ने उसे जहर देकर और गला दबाकर मारने की कोशिश भी की थी। उसकी कथित प्रेमिका ने धमकी दी थी कि अगर उसने 20 सितंबर तक आत्महत्या नहीं की तो वह सुनील को मुकदमे में फंसा देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button