प्रयागराज उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद दोषी करार, एमपी एमएलए कोर्ट ने ठहराया अतीक अहमद को दोषी
प्रयागराज उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद दोषी करार, एमपी एमएलए कोर्ट ने ठहराया अतीक अहमद को दोषी, सभी 10 आरोपी दोषी करार, सजा का एलान थोड़ी देर में
उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ समेत सभी 11 आरोपी दोषी करार दिए गए हैं।
बदमाशों ने 24 फरवरी को उमेश की हत्या की थी
उमेश सुनवाई के बाद तकरीबन साढ़े चार बजे जैसे ही घर पहुंचे, बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। इस मामले में भी अतीक, अशरफ, अतीक के बेटे सहित उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने 17 फरवरी को सुनवाई पूरी कर ली थी और 28 मार्च को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की है। जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस कमिश्नर से कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा गया है।