अवैध हॉस्पिटल और क्लीनिक पर प्रशासन की छापेमारी नहीं मिले चिकित्सक अस्पताल सील
अवैध हॉस्पिटल और क्लीनिक पर प्रशासन की छापेमारी नहीं मिले चिकित्सक अस्पताल सील
उप्र बस्ती जिले में छावनी और अमोढ़ा कस्बे में काफी दिनो से अवैध रूप से कई अस्पताल, क्लीनिक व पैथालॉजी का संचालन की शिकायते मिल रही थी। डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर हर्रैया में एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में छापेमारी किया। इस दौरान एक अस्पताल में चिकित्सक के न मिलने व गंदगी के कारण तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।एसडीएम सीएचसी अधीक्षक डॉ. बृजेश शुक्ल के साथ हर्रैया कस्बे में दो प्राइवेट अस्पतालों में छापेमारी की। छापेमारी को देख कई अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान एक अस्पताल में कमियां मिलने पर उसे सील कर संचालक को नोटिस थमा दिया गया। एसडीएम ने सबसे पहले हर्रैया बभनान रोड पर स्थित अक्षय हॉस्पिटल पर छापेमारी करने पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर के नहीं मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल को सील करवाकर संचालक को नोटिस जारी करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। इसके बाद कस्बे के डायग्नोस्टिक सेंटर का छापेमारी की गई, तो सेंटर पर ताला लटका मिला। टीम ने विशाल नर्सिंग होम पर छापेमारी की। एसडीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की गहनता से जांच की। संचालक हरिओम श्रीवास्तव से अस्पताल के बारे में जानकारी ली। एसडीएम गुलाब चंद्रा ने बताया कि अक्षय हॉस्पिटल में गंदगी व पर्याप्त डॉक्टर व अव्यवस्था मिलने पर सील कर दिया गया है।