हैंडबैग से एक लाख रुपया चोरी करने वाले आरोपी पति पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
हैंडबैग से एक लाख रुपया चोरी करने वाले आरोपी पति पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने महिला के हैंडबैग से एक लाख रुपया चोरी होने की घटना का खुलासा किया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जीआईसी के पास से शुक्रवार को आरोपी पति-पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो संतकबीरनगर व एक गोरखपुर की रहने वाली है। इस गिरोह में शामिल एक पुरूष आरोपी महिलाओं को गाइड करता था। बात बिगड़ने पर बीच-बचाव को उन्हें बचा लेता था। एसपी ने बताया कि ऑटो में सवार एक महिला के हैंडबैग से चोरी किए गए रुपये में से 12 हजार 130 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में जितेन्द्र व उसकी पत्नी राजकुमारी निवासी लढ़या पोस्ट धमैंचा थाना खलीलाबाद कोतवाली जनपद संतकबीरनगर और गुड्डी निवासी आरा जगदीश थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर शातिर तरीके से घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाजार में घूम फिर कर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रुपये व अन्य कीमती सामान की चोरी करते हैं। शुक्रवार को भी बस्ती इसी मकसद से आए थे। आरोपी महिलाओं ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र हम लोगों के साथ रहकर दूर से ही दिशा-निर्देश देता है। कहीं कोई बात बिगड़ने पर वह बीच बचाव के लिए आ जाता है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ संतकबीरनगर में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। अन्य थानों से भी तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।