अधिवक्ता पर हमला करने वाले पर केस दर्ज

अधिवक्ता पर हमला करने वाले पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के भैंसहिया गांव के पास एक अधिवक्ता व उसके भाई पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भैंसहिया गांव निवासी अधिवक्ता अफरोज ने तहरीर में बताया कि उनके भाई की भैंसहिया गांव के पास फर्नीचर की दुकान है। उनके वहां से नगर थानाक्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासी सदल यादव ने बेड लिया था, उसका 12 हजार रुपया बकाया था। जब उनके भाई ने बकाया रुपया मांगा तो सदल समेत चार लोग उनकी दुकान पर चढ़कर लाठी, डंडा और सरिया लेकर उन्हें व उनके भाई को पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाबत पूछे जाने पर शहर कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि अधिवक्ता अफरोज की तहरीर पर नगर थानांतर्गत जोगीपुर गांव निवासी सदल यादव, मनीष, मंतोष और मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेन-देन, हमले व मारपीट की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस तहकीकात में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता संगठन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे ने हमले की निंदा कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button