ब्लाकों की कार्ययोजना के सत्यापन करेगें नोडल अधिकारी, तीन दिन के अंदर सीडीओ को सौपेगें रिपोर्ट
ब्लाकों की कार्ययोजना के सत्यापन करेगें नोडल अधिकारी, तीन दिन के अंदर सीडीओ को सौपेगें रिपोर्ट
उप्र बस्ती जिले में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना शामिल किए गए कार्यो का मौके पर स्थलीय सत्यापन करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए है। विकास खंड वार नामित नोडल अधिकारियों के साथ एक एक सहायक अभियंता/ अवर अभियंता तकनीकी सहयोग के लिए लगाए गए हैं। बस्ती सदर ब्लाक के नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी होंगे। उनके साथ लोनिवि निर्माण खंड के सहायक अभियंता राजेश त्रिपाठी को लगाया गया है। बनकटी में नोडल अधिकारी सीवीओ के साथ नलकूप खंड के सहायक अभियंता सत्येंद्र विश्वकर्मा को लगाया गया है। साऊंघाट में नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अंकुर वर्मा, कुदरहा में नोडल सहायक निदेशक रेशम के साथ लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता धनंजय पांडेय, रामनगर में नोडल जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के साथ जिला पंचायत के सहायक अभियंता रमेश चंद्र सिंह, सल्टौआ गोपालपुर जिला उद्यान अधिकारी के साथ लोनिवि निर्माण खंड के जेई सुनील दत्त, हर्रैया विकास खंड में जिला आबकारी अधिकारी के साथ लोनिवि के जेई सुरेश कुमार गुप्ता को लगाया गया है। इसी प्रकार विक्रमजोत में उप निदेशक कृषि के साथ प्रांतीय खंड के जेई कृष्ण गोपाल, परशुरामपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ प्रांतीय खंड के जेई विनोद कुमार व गौर विकास खंड में नोडल जिला पूर्ति अधिकारी के साथ प्रांतीय खंड के जेई रामप्रकाश यादव को तकनीकी सहयोग के लिए लगाया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि नामित नोडल अधिकारी प्रस्ताव में शामिल किए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन करेंगे। उनसे तीन दिन के अंदर फोटो सहित संयुक्त आख्या मांगी गई है