जगदंबिका एवं हनुमंतप्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्यस्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा बना चैम्पियन
स्व. जगदंबिका एवं हनुमंतप्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्यस्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा बना चैम्पियन
उप्र बस्ती जिले में स्व. जगदंबिका एवं हनुमंतप्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्यस्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बजरंगबली सरस्वती व्यायामशाला मंगलबाजार में हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कॉलेज को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता हरियाणा को 10 हजार व उप विजेता को 7 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह ने पुरुस्कृत किया। फाइनल मैच में हरियाणा ने शानदार खेल का परिचय देते हुए वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज को सीधे सेटों में 25-23, 25-16 एवम 25-21 से मात दी। आयोजक सचिव वंशगोपाल मिश्र ने प्रतियोगिता के बाद मशहूर महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा यादव को व्यामशाला के अध्यक्ष अहमद अली ने खेलो में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया । इस दौरान वार्ड सदस्य अब्दुल अजीज, विकी चौधरी, अंकुर वर्मा, प्रशांत मिश्र, उत्कर्ष गुप्ता, प्रभात सिंह महेंद्र सोनी, जगन्नाथ सर्राफ , जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुराग यादव, पूर्व एसओ राम इकबाल, मनोज सोनी आदि मौजूद रहे।