चोर ने ओयो होटल में चार कमरे बुककर दो एसी, एलइडी समेत लाखों का सामान चोरी किया

नोएडा। सूरजपुर में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक अकेले चोर ने ओयो होटल में चार कमरे बुक किए और वहां से छह एलईडी टीवी और दो एसी लेकर फरार हो गया। उसने पहले कमरे से सामान निकालकर छत पर रखा और बेडशीट की रस्सी बनाकर सामान को खाली प्लॉट में उतार दिया। सुबह 6 बजे घटना की होटल संचालक को जानकारी हुई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
फूलपुर निवासी राहुल सूजरपुर में ओयो होटल चलाता है। शनिवार की शाम इफ्तार पुत्र अंसार अहमद नाम से एक युवक उसके होटल पर पहुंचा और चार रूम बुक किए। कहा कि उसके कुछ साथी यहां कंपनियों में काम करते हैं, जो रात तक आएंगे। उसने कमरों के किराये का एक साथ पूरा भुगतान किया और चारों कमरों की चाबी ले ली। रात करीब 10 बजे होटल संचालक भी रोज की तरह सहायक के भरोसे होटल से अपने घर चला गया। सहायक ने देररात 12 बजे मुख्य द्वार लोक कर दिया और रिसेप्शन पर कुर्सी पर सो गया। बताया कि करीब डेढ़ बजे सबसे सोने के बाद आरोपी युवक कमरों से छह एलईडी टीवी और दो एसी निकालकर छत पर ले गया। यहां पर उसने सामान को होटल के पीछे खाली प्लॉट में उतारने के लिए छह बेडशीट से गांठ मारकर एक मजबूत रस्सी बनाई और अपने व्यक्तिगत सामान समेत एलईडी व एसी को बांधकर नीचे उतार दिया, जहां से उसके साथी सामान उठाकर फरार हो गए। सुबह चार बजे वह घुमने के बहाने होटल से बाहर निकला, इस दौरान उसने कहा कि चारों कमरे लॉक हैं और चाबी उसके पास ही है। वह अपना सामान भी नहीं ले रहा था। जिसके चलते सहायक ने उसपर शक नहीं किया और जाने दिया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। शक होने पर सुबह छह बजे सहायक ने कमरों की तालशी ली तो उसके होश उड़ गए। वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Back to top button