लोन के नाम पर लाखो की ठगी आफिस बंद करके भाग रहे तीन लोगो को ग्रामीणों ने पकडा जांच मे जुटी पुलिस
लोन के नाम पर लाखो की ठगी आफिस बंद करके भाग रहे तीन लोगो को ग्रामीणों ने पकडा जांच मे जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में लोन लेने के नाम पर ग्रामीण ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के खेसुआ गांव में कुछ लोगो ने छह माह पहले पूर्व डील्स ऑफ लोन के नाम की आफिस खोलकर होम लोन, बिज़नेस लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन देने का झासा देकर फ़ाइल खर्च के नाम पर रुपया जमा कराया। एक लाख पर 5500 से 6000 रुपये व दो लाख रुपए के लोन पर 6500 से 7500 तक लोगो ने जमा किया। लगभग एक माह से आफिस बंद थी। सोमवार को क्षेत्र के लोगो को सूचना मिली की कुछ लोग आफिस बंद करके सारा समान लेकर जा रहे है। सूचना पर क्षेत्र के लोग इकठ्ठा हो गए वहां मौजूद 3 कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि ग्रामीणों ने आफिस पर आए सुल्तानपुर जिले के सुमित तिवारी, हर्रैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर संजय, रतनपुरा गांव निवासी विजय कुमार गौतम को पुलिस के हवाले कर दिया। छावनी थाना पर आए जितियापुर निवासीगण विवेक कुमार, गरीबदास व अनीता, खम्हरिया निवासीगण ओम प्रकाश व रवि प्रकाश गौड़, पन्ना देवी, प्रतापगढ़ कला निवासी मो0 वारिस, खानकला निवासी अनवर, ज्ञानदास, पचवस निवासी चंद्रदेव सिंह, हियारूपुर निवासी श्रवण कुमार समेत सैकड़ों लोगों से फ़ाइल खर्चे के नाम पर रुपया जमा कराया था। थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने बताया कि पकडे लोगो से पूछताछ किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा।