बिहार के पूर्व डीजीपी बन गए संत काशी में सुना रहें है कथा
वाराणसी में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन का हुआ शुभारंभ। इसमें गुरुदेव गुप्तेश्वर पाण्डेय बिहार के पूर्व डीजीपी के श्री मुख से श्रीमद भागवत कथा हो रही है। रविवार को बोले हरि की कथा होत है जहां सब तीरथ चले आवे वहां।
बड़ागांव क्षेत्र के रामनगर रामेश्वर रोड पर स्थित श्रीमद भगवत कथा का आयोजन का भव्य शुभारंभ शनिवार से शुरू हुआ यह कथा शाम 6 बजे से 10 बजे रात तक 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगा।
बताते चलें कि प्रातः काल सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और पुरूषों ने भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम,हरहर महादेव का उद्घोष करते हुए गगन भेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा इस दौरान बड़ी संख्या में भागवत कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालु शामिल हुए,गुरुदेव गुप्तेश्वर पांडेय पूर्व डीजीपी ने कहा कि भगवत कथा श्रवण में शामिल होने से विश्व के सभी तीर्थ स्थल पर जाने का पुण्यफल कथा में शामिल होने से प्राप्त होता है, इस दौरान आयोजक आलोक मिश्रा,अजय मिश्र जिला कार्यसमिति भाजपा वाराणसी गौरव चौबे जिला सह संयोजक साहित्य प्रचारक सामग्री विभाग भाजपा वाराणसी गुड्डू पांडेय,जितेंद्र पांडेय अध्यापक सहित अन्य सभी ने कथा श्रवण के साथ साथ बड़ी संख्या में श्रद्धाधालुओ को शामिल होने के लिए आग्रह किए।