एमएलसी धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत , पटेल चौक पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के शिविर कार्यालय का किया उद्घाटन
एमएलसी धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत , पटेल चौक पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के शिविर कार्यालय का किया उद्घाटन
उप्र बस्ती जिले में विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज कराने वाले धर्मेंद्र सिंह का शनिवार को जिले में जगह-जगह किया गया स्वागत ।जिले की सीमा घघौवा में जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला व अशोक सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया।
हर्रैया में विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित एमएलसी का स्वागत किया। पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं बड़ेवन टोल प्लाजा और परसाजाफर में धर्मेंद्र का स्वागत किया। मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्रनाथ तिवारी, अशोक सिंह, दिवाकर मिश्र, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह राणा, शिवपूजन राजभर आदि मौजूद रहे। छावनी मेँ शहीद स्मारक स्थल पर भाजपाईयों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर प्रमुख केके सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह छोटे सिंह, डॉ. अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। हर्रैया में भाजपाईयों ने नव निर्वाचित एमएलसी का मुरादीपुर चौराहे पर स्वागत किया। राजेश द्विवेदी, अनुज गुप्ता, कुंवर आनंद सिंह, प्रत्यूष विक्रम सिंह, शक्ति पाठक आदि मौजूद रहे। महराजगंज में ई. बीरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस चौकी के सामने भाजपाईयों ने नवनिर्विचित एमएलसी का स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के विकास के एजेंडे का आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मौके पर महिला आयोग सदस्य इंद्रवास सिंह, अनिल कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी ललितकांत यादव, राजेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
नव निर्वाचित एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह पटेल चौक स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के शिविर कार्यालय का उद्घाटन किया। एमएलसी ने बताया कि कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं को लोग के बीच लेकर जाएं। उन्हें भरोसा दिलाएं कि सरकार उनके के काम कर रही है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, हर्रैया विधायक अजय सिंह, जगदीश शुक्ल, वरूण पांडेय, लारा चौधरी, संजीव राय, प्रदीप चौधरी, सुरेंद्र त्रिपाठी, जयपाल राठौर, यतेंद्र सिंह, ओमजी सिंह, राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।