प्रापर्टी डीलर से 2.85 लाख की टप्पेबाजी जांच में जुटी पुलिस
प्रापर्टी डीलर से 2.85 लाख की टप्पेबाजी जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले में शहर के बड़ेवन के पास एसबीआई कोर्ट एरिया बैंक के पास बाइक के बैग में रखकर रुपये लेकर जा रहे प्रापर्टी डीलर से 2.85 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आसपास लगे कई सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। कलवारी थानाक्षेत्र के केवचा निवासी प्रापर्टी डीलर अवधेश कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र के बरगदवा के पास उसका दफ्तर है। बुधवार को दिन में करीब दो बजे वह अपनी बाइक पर सिविल लाइंस निवासी संतोष के साथ कटरा स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में रुपये निकालने गए थे। वहां से दो लाख 85 हजार रुपये निकाले। रुपये बाइक के बैग में रखकर वापस आत समय कोर्ट एरिया बैंक के सामने किसी ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद टक्कर मारने वाले की बाइक में दूसरी बाइक की टक्कर हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। अवधेश के मुताबिक वहां से जब वह अपने दफ्तर पहुंचे और बैग खोला तो रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। एसएचओ का कहना है कि अवधेश यादव पार्टनरशिप में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।