आने और जाने के लिए दो रास्ते तीसरे की मांग कर रही है आत्मदाह करने वाली महिला

आने और जाने के लिए दो रास्ते तीसरे की मांग कर रही है आत्मदाह करने वाली महिला

उप्र बस्ती जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम के सामने ही पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाली महिला की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिा। रविवार को तहसीलदार हर्रैया के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की एक टीम महिला के गांव रेवटा हरसरन पहुंची। इस दौरान पैकोलिया थाने की पुलिस मौजूद रही। प्रशासनिक टीम ने गांव में जाकर भौतिक सत्यापन किया। महिला और उसके परिवारीजनों के लिए आने-जाने के दो रास्ते हैं लेकिन वह तीसरे की मांग कर रही है। शनिवार को हरैया तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में दोपहर बाद सवा बारह बजे तब हड़कंप मच गया जब रास्ते की समस्या को लेकर पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम रेवटा हरशरन शुक्ल निवासिनी मुन्नी देवी अपने बेटे के साथ जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के सामने पेश हुई। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। मुन्नी देवी प्रार्थना पत्र देकर बेटे के साथ बाहर निकली। उसने कोल्डड्रिंक की बोतल में पेट्रोल भरकर छिपा रखा था। बाहर निकलते ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। महिला की गतिविधियां देखकर वहां तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पहले से ही सतर्क हो गए थे। महिला ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला, महिला पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। मुन्नी देवी और उसके पुत्र को हर्रैया पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। रविवाद की सुबह ही तहसीलदार अनुराग सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम रेवटा हरसरन गांव पहुंच गई। साथ में पैकोलिया थाने की पुलिस भी थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुन्नी देवी के प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया

Back to top button