नोएडा:मैरियन बायोटेक कंपनी का लाइसेंस निरस्त, इसी कंपनी के सीरप से उज्जेबेकिस्तान में हुई थी 18 बच्चों की मौत, 22 सैंपल हुए थे फेल

नोएडा:मैरियन बायोटेक कंपनी का लाइसेंस निरस्त, इसी कंपनी के सीरप से उज्जेबेकिस्तान में हुई थी 18 बच्चों की मौत, 22 सैंपल हुए थे फेल
नोएडा-ग्रेनो की फार्मास्युटिकल कंपनियों में विदेशों में आपूर्ति के लिए तैयार किए जा रहे कफ सीरप और दवाओं के सैंपल लेकर जिला औषधि विभाग जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। उज्बेकिस्तान में कथित रूप से भारत में तैयार किए गए कफ सीरप पीने से 18 बच्चों की मौत के मामले में दवा कंपनी का ड्रग लाइसेंस स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी ने कैंसिल कर दिया है। लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट स्टेट अथॉरिटी ने ड्रग इंस्पेक्टर और दवा कंपनी को मेल पर भेज दी है। इस कंपनी के कफ सीरप के 36 सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब भेजे गए थे। जांच के दौरान 22 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। जिला औषधि विभाग ने इस कंपनी पर दवाई सप्लाई पर राेक लगाकर लाइसेंस कैंसिल करने के लिए रिपोर्ट स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी को भेज दी थी। स्टेट अथॉरिटी ने लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।
उज्बेकिस्तान में आपूर्ति के लिए नोएडा की मैरियन बायोटेक कंपनी ने कफ सीरप की सप्लाई की थी। मामले में कंपनी के खिलाफ सैंपल फेल होने के बाद एफआईआर भी दर्ज हुई। जिला औषधि विभाग ने अब फेल हुए सैंपल और एफआईआर का ड्राफ्ट बनाकर कंपनी का लाइसेंस रद्द करने के लिए स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी को भेजा था। जिसके बाद ड्रग कंपनी का लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की गई। जिला औषधि निरीक्षण वैभव बब्बर ने बताया कि जनवरी माह में सेक्टर-67 की मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 36 सैंपल जांच के लिए चेडीगढ़ लैब भेजे थे। इसमें 22 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरने से फेल पाए गए। कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। फेल सैंपल और एफआईआर का ड्राफ्ट बनाकर कंपनी का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भेज दिया गया था। स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी ने अब दवा कंपनी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इसकी रिपोर्ट विभाग और दवा कंपनी को मेल से प्राप्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button