ट्रेनों में सिगरेट पीने वाले यात्रियों को पकडवायेंगे सफर करने वाले सहयात्री

 

बांदा। ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए झांसी रेल मंडल ने नई योजना शुरू की है। इसमें ट्रेन में सिगरेट सुलगाने वाले या फिर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले यात्रियों को उनके साथ ही यात्रा करने वाले पकड़वाएंगे। इसके लिए रेल मंडल ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सहयात्री और रेलकर्मी ट्रेन में सिगरेट पीने वालों और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वालों की फोटो और वीडियो बनाकर भेजेंगे। फोटो-वीडियो भेजने वालों को रेलवे प्रोत्साहित भी करेगा।
ट्रेन में सिगरेट सुलगाने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए रेलवे ने कर्मचारी और सह यात्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9794835916 जारी किया गया है। इस पर कोई भी व्यक्ति सिगरेट पीने वाले या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वालों के संबंध में जानकारी साझा कर सकते हैं।

Back to top button