दुष्कर्म के आरोपी मेडिकल कालेज के दो चिकित्सक निलंबित
दुष्कर्म के आरोपी मेडिकल कालेज के दो चिकित्सक निलंबित
उप्र बस्ती जिले में मेडिकल कॉलेज में तैनात दुष्कर्म के आरोपी दोनो चिकित्सकों को प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उन्हें अस्पताल से हटाकर कॉलेज में संबद्ध किया गया है।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय के ब्लड बैंक तैनात डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिन्हा व पैथालोजी में तैनात डॉ. कमलेश गौतम सहित तीन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस आरोप के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उनकी गिरफ्तारी हो गई। इसके बाद सरकारी सेवा नियमावली के अनुसार उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि दोनो चिकित्सकों की गिरफ्तारी के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। दोनो को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया गया है।