गाय के मूत्र में अमृत व गोबर में लक्ष्मी का वास: धर्मपाल सिंह
गाय के मूत्र में अमृत व गोबर में लक्ष्मी का वास: धर्मपाल सिंह
चारागाह 25 अगस्त तक अवैध कब्जा मुक्त होंगे
लखीमपुर खीरी। प्रदेश के काबिना मंदिर धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है। मूत्र में अमृत है। 15 से 25 अगस्त तक जिला प्रशासन सभी चारागाहों को कब्जा मुक्त करे। अवैध मकान व दुकाने भी गिराई जाएंगी। वन महोत्सव के दिन सभी लोग गौशाला में वृक्षारोपण करें। गायों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। खेती जीडीपी उत्तम रखने के लिए प्रमुख कारक है। खेती है तो पशु है। पशु हैं तो खेती है। गौपालन के लिए सरकार मदद कर रही है। मंत्री ने कहा कि जो गाय दस लीटर दूध देती थी वह ब्राजील में 25 लीटर दूध देने लगी। ब्राजील से टीम बरेली आयी है। शोध कर रही है। सरकार गौ संवर्धन में मनोयोग से लगी है।