सीएससी संचालक से तमंचे के बल पर 12 हजार रुपये की लूट

सीएससी संचालक से तमंचे के बल पर 12 हजार रुपये की लूट

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र के जियनापुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने श्रृंगीनारी बाजार के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को तमंचा सटाकर डिकी में रखे 12 हजार रूपये और मोबाइल छीन लिया। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दिया कि किसी से बताओगे तो गोली मार दूंगा। मंगलवार सुबह पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी शीतला प्रसाद यादव पुत्र लालता प्रसाद ने श्रृंगीनारी बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। पैसों के लेनदेन के अलावा वह फोटो कापी करने तथा मोबाइल, कवर, बैट्री व अन्य पुर्जे बेचने का काम भी करते हैं। सोमवार की रात करीब 7:30 बजे वह ग्राहक सेवा केन्द्र में ताला लगाकर बाइक से घर के लिये निकले। शीतला प्रसाद के अनुसार उस समय मौजूद 12 हजार रूपये और मोबाइल पॉलीथीन में लपेटकर बाइक की डिकी में रख दिया। इसके बाद बाइक से अपने घर जगन्नाथपुर के लिये निकले। रास्ते में जियनापुर गांव के पास सामने बाइक लेकर खड़े दो लोगों ने उनको रोका। बाइक रोकने पर एक ने शीतला प्रसाद के बाइक की चाभी निकाल ली। उसने डिकी खोलकर उसमें रखे रूपये और मोबाइल निकाल लिया। दूसरे ने गाली देते हुए कहा कि चुपचाप निकल जाओ वरना गोली मार दूंगा। इसके बाद दोनों बदमाश श्रंगीनारी की तरफ भाग लिये। बदमाशों के जाने के बाद शीतला प्रसाद ने 112 नम्बर डायल किया। पुलिस के पहुंचने पर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रात में मामले को हल्के में लिया। सीएचसी संचालक ने मंगलवार को थाने पहुंचकर इस बावत तहरीर भी दी। परशुरामपुर एसएचओ रामेश्वर यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

Back to top button